Latest News

शनिवार, 1 जून 2019

भारतीय किसान यूनियन की मासिक बैठक सम्पन्न ,पेयजल समस्या को लेकर दिया ज्ञापन।#Public Statement


(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट)01/06/19 उरई( जालौन ) भारतीय किसान यूनियन की  मासिक बैठक गल्ला मण्डी कालपी में  नरेन्द्र सिंह तोमर की  अध्यक्षता में  हुई ! जिसमे पशु समस्या व नहरों मे पानी छोडे  जाने व हैण्ड पम्प ठीक कराये जाने पर चर्चा हुई ! तथा समस्याओं से सम्बन्धित ज्ञापन देकर उनके निदान की  मॉग की  गयी ! 
भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी सुरेश सिंह चौहान व नरेन्द्र सिंह तोमर की अगुवाई में  कदौरा  व महेवा ब्लॉक  के प्रत्येक गॉव मे पशु आश्रय केन्द्र खोले जाने,तथा भीषण गर्मी को देखते हुए खराब  पडे हैण्ड पम्पो को ठीक कराये जाने तथा कुओं की  सफाई कराये जाने, तथा नलकूप संख्या १४८ मल्थुवा,३९ नरहान, २९६ विनौरा, २२१ अटरा  खुर्द की  नई पाइप लाइन बनवाये  जाने तथा माइनर व तालाबो की  खुदाई कराये जाने तथा पानी भरे जाने सहित निम्न समस्याओं से सम्बन्धित ज्ञापन उपजिलाधिकारी के न मिलने पर स्टैनों  को देकर समस्याओं के समाधान की  मॉग की  है ! बैठक मे अजयपाल सिंह,राजू मल्थुवा,सुरेश सिंह,जितेन्द्र सिंह,अनूप सिंह ,जयराम    कुशवाहा,अमित दुवे ,चन्द्र पाल वीरेन्द्र, परमात्मा, राजेश सहित अनेक किसान मौजूद रहे !

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision