(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट)01/06/19 यमुना नदी पर बन रहे नये रेलवे पुल से मजदूर की पुल से नीचे गिरने से मौत
उरई ( जालौन ) यमुना नदी पर बनाये जा रहे नये रेलवे पुल पर काम कर रहे मजदूर की पुल से नीचे गिरने से मौत हो गयी तथा काम कर रहे मजदूरों मे हडकम्प मच गया !
जानकारी के अनुसार यमुना नदी पर लम्बे समय से रेलवे पुल बनाने का कार्य चल रहा है ! शनिवार को दोपहर बारह बजे के आस,पास सभी मजदूर अपने,अपने कार्य पर लगे हुए थे ! तभी 32 वर्षीय रहीसुद्दीन पुत्र कली मुद्दीन निवासी मालदा टाउन पश्चिम बंगाल अचानक गस्त खाकर पुल से नीचे यमुना नदी के किनारे जा गिरा काम कर रहे मजदूरों मे हडकम्प मच गया ! सभी मजदूर उसे बचाने के लिए पुल के नीचे पंहुचे तथा उसे उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गये जहॉ चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया !
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें