तेलंगाना मे सामने आयी नगर महा पालिका की हैवानियत,50 आवारा कुत्तों को मारकर दफ़नाया
*पब्लिक स्टेटमेंट से आकाश सविता की रिपोर्ट
तेलंगाना में नगरपालिका का अमानवीय कृत्य सामने आया है। यहां नगरपालिका पर आरोप है कि उन्होंने तकरीबन 50 आवारा कुत्तो को मारकर डंप यार्ड में दफन कर दिया। यह मामला उस वक्त सामने आया जब विकरबाद के स्थानीय निवासी ने इस बाबत शिकायत दर्ज कराई। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने प्रिवेंशन ऑफ क्रूएलिटी टू एनिमल्स एक्ट की धारा 11 और आईपीसी की धारा 429 के तहत मामला दर्ज किया है, जिसमे पशुओं के साथ हिंसा को अपराध बताया गया है। घटनास्थल से पुलिस ने कुत्तों के शव बरामद करने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार नगरपालिका ने तकरीबन 50 से अधिक कुत्तों को मार दिया। इन तमाम कुत्तों के शव को शहर के बाहरी इलाके के एक लैंडफिल में दफन कर दिया गया। यह जगह हैदराबाद से तकरीबन 75 किलोमीटर दूर है। पुलिस का कहना है कि कुछ कुत्तों को एक ट्रक के पीछे एक दूसरे पर मरा हुआ पाया गया था। जिसके बाद स्थानीय नागरिक ने इस बाबत शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस की माने तो उसने नगर निगम आयुक्त और अन्य अधिकारियों के खिलाफ इस मामले में शिकायत दर्ज कर ली है।
कुत्तों की मौत किस तरह से हुई है, इसकी जांच के लिए उनके शवों को पशु चिकित्सा प्रयोगशाला में भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि उन्होंने पशु क्रूरता निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है और इसकी जांच कर रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें