*पब्लिक स्टेटमेंट से आकाश सविता की रिपोर्ट*
भारत-पाकिस्तान के बीच चलने वाले थार लिंक एक्सप्रेस के जरिए अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर सोने की तस्करी की जा रही है। कस्टम अधिकरियों ने राजस्थान के बाड़मेर जिले में स्थित मुनाबाव रेलवे स्टेशन पर सप्ताहभर में दो बड़ी कार्रवाई कर छह यात्रियों से 26 लाख से ज्यादा का सोना जब्त किया है।
कस्टम अधिकारियों ने शनिवार रात थार लिंक एक्सप्रेस से पाकिस्तान से भारत आ रहे पाक नागरिक शब्बीर हुसैन से 50 ग्राम वजनी स्विस मार्का वाला एक सोने का बिस्कुट बरामद किया है, जिसका बाजार मूल्य 1,65,000 रुपए आंका गया है। बरामद बिस्कुट को विभाग ने जब्त कर लिया तथा यात्री से 15,000 रुपए की पेनल्टी भी वसूली है।
*इन दो पाक नागरिकों को भी पकड़ा*
- इसी तरह दो अन्य पाक नागरिकों से भी कस्टम अधिकारियों ने सोने की दो-दो चूड़ियां बरामद की हैं, जिन्हें उन यात्रियों से नियमानुसार कस्टम ड्यूटी, जुर्माना लेकर छोड़ा जाएगा। इस प्रकार कुल चार चूड़ियों, जिनमें शुद्ध सोने का वजन लगभग 80 ग्राम तथा मूल्य 2,63,126 आंका गया है। कस्टम कमिश्नर सुभाष चंद्र अग्रवाल के निर्देशानुसार असिस्टेंट कमिश्नर एमएल शेरा के नेतृत्व में यह बरामदगी कस्टम अधीक्षक संजीव सिंघल एवं निरीक्षक अरुण कुमार द्वारा की
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें