Latest News

शुक्रवार, 14 जून 2019

बलात्कार की घटनाओं को देखते हुए कानपुर पुलिस निकली रोड पर लोगों किया जागरूक


*_कानपुर:-_* _दिनांक 14/06/19 को  पुलिस महानिरीक्षक कानपुर, परिक्षेत्र कानपुर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, व पुलिस अधीक्षक दक्षिण मय पुलिस फोर्स द्वारा महिला सुरक्षा के दृष्टिगत थाना क्षेत्र बर्रा में कई महत्वपूर्ण चौराहों, रोड, पार्क, शराब के ठेके, कोचिंग सेन्टर, सब्जी मण्डी, दुकाने, मोहल्लो व आदि स्थानों पर पैदल गस्त की गयी व महिलाओं के साथ छोटी बच्चियों के साथ बलात्कार की घटनाएं और मर्डर जैसा वाह इतना घिनौना अपराध हो रहा है से वार्ता कर उन्हें वुमेन पावर लाइन 1090 से अवगत कराया एवं पुलिस की तरफ से उनको सुरक्षा का पूर्ण आश्वासन दिया गया   और जागरूक कराया  गया                       कानपुर से मोहम्मद जुनैद सवांददाता*✍

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision