कानपुर पंकज केशरवानी- एसटीएफ और बाबूपुरवा पुलिस ने एक ट्रक और दो लोडर से उन्नाव जा रही शराब बनाने वाली स्प्रिट को जब्त किया। पुलिस ने स्प्रिट ले जाने वाले चार आरोपियों को भी मौके पर गिरफ्तार कर लिया। उक्त जानकारी एसपी दक्षिण रवीना त्यागी ने प्रेस वार्ता में दी। रवीना त्यागी ने बताया कि मुखबिर की सटीक सूचना पर रात ढाई बजे आबकारी और एसटीएफ ने दो लोडर और एक ट्रक में रेक्टिफाइड स्प्रिट को पकड़ा। अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि वे लोग विभिन्न शहरों में ज्ञानेंद्र सिंह, संजय लोधी, रफीक, जितेंद्र, बृजेश, राजेश, कमलेश, साजन सिंह, अंकित जायसवाल के कहने पर रेक्टिफाइड स्प्रिट सप्लाई करते थे। अभियुक्तों के पास से भारी मात्रा में अवैध शराब के रैपर ढक्कन आदि बरामद हुआ। पुलिस ने चंदन जोशी, तहसीन उर्फ सबलू, नफीस और अब्दुल रहमान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें