Latest News

गुरुवार, 20 जून 2019

कहां गए गौ रक्षक का दम भरने वालेभूख प्यास से दम तोड़ रही हैं गाएं

गायों की मरने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।



उरई (जालौन)। भूख , प्यास से भटकती गायों के दम तोड़ने के सिलसिले पर विराम नहीं लग पा रहा है जबकि योगी सरकार गौ संरक्षण को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए इसके लिए दोनों हाथों से बजट खर्च करने में लगी है। उरई तहसील क्षेत्र के अंर्तगत ग्राम इमिलिया गांव में खेत में लचगभग एक दर्जन गायों के शव मिलने से प्रशासन में हड़कंप मच गया ।
इमिलिया में भूख प्यास से बेहाल गायों पर हाईटेंशन लाइन कहर बन कर टूट पड़ी। तारों में दौड़ रहा करंट गायों के लिए काल बन गया जिसकी चपेट में 11 गायें खेत में ढेर हो गयीं । सुबह जब ग्रामीण नित्यक्रिया के लिए निकले तो गायों के शव देख कर उनका गुस्सा भड़क गया। उधर ग्रामीणों में तनाव की सूचना मिलने पर उप जिलाधिकारी विकास कश्यप , अपर पुलिस अधीक्षक डॉ अवधेश सिंह , नगर क्षेत्राधिकारी संतोष कुमार मय फोर्स के मौके पर गांव पहुंचे । उन्होने ग्रामीणों को समझा कर गायों का पोस्टमार्टम करवाने के बाद उनके शवों अपनी मौजूदगी में दफन करवाये जाने का काम किया।

इंसेट—
उरई। जालौन कोतवाली क्षेत्र के अंर्तगत ग्राम अकोढी दुवे में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से आधा दर्जन गायों की दर्दनाक मौत हो गयी।घटना के समय गायें खेत में चारा खा रही थी। समाचार लिखें जाने तक कोई भी जिम्मेदार अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा है जिसकी बजह से गायों के शव अभी भी खेत में पड़े हुए है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision