उरई (जालौन)राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा ने प्रदेश में पिछडे वर्ग के लोगों की हत्याएं, अनुसूचित जाति, पिछड़ी जातियों, अल्पसंख्यकों एवं महिलाओं पर बढ़ रहे अत्याचार के विरोध में कलैक्ट्रेट परिसर में धरना दिया बाद में प्रदेश के राज्यपाल को सम्बोधित पांच सूत्रीय ज्ञापन प्रशासन को भेट किया।
राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा के नाथूराम बौद्ध, आर. डी. कुशवाहा, उमाशंकर, भूपसिंह यादव, बटटूलाल बाल्मीकि आदि ने राज्यपाल को सम्बोधित पांच सूत्रीय ज्ञापन प्रशासन को सौंपते हुए बताया है कि प्रदेश में ध्वस्त कानून ब्यवस्था के कारण चुनाव परिणाम आने के बाद लगातार पिछड़े वर्ग के लोगों की हत्याओं का सिलसिला जारी है। उ.प्र. बार काउंसिल के अध्यक्ष दरवेश यादव की हत्या इसका जीता जागता सबूत है। ऐसा लग रहा है कि जाति के आधार पर टारगेट बनाकर हत्याएं की जा रही है तथा अपराधियों को सरकारी संरक्षण प्राप्त है। इसके अलावा अनुसूचित जातियों, महिलाओं, अल्पसंख्यकों की भी बड़ी संख्या में उत्पीड़न हो रहा है। जिसे ज्ञापन के माध्यम से रोके जाने की मांग उठाई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें