विष्णु चंसौलिया।
उरई (जालौन) पिछले दिनों कोंच स्टैण्ड से महिला के जेवर की चोरी हो गई थी। कोंच पुलिस ने चोरी करने वाले चोर को मय जेवर के गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक स्वामी प्रसाद ने प्रेस वार्ता में खुलासा करते हुए बताया कि विगत दिनों कोंच स्टैण्ड से अर्चना पत्नी अनिल कुमार निवासी क्यामदी थाना जालौन का वैग चोरी हो गया था, वैग मे करीब छह लाख का जेवर रखा था।जिसका मुकदमा कोंच कोतवाली में दर्ज किया गया था।
चोरी को गंभीरता से लेते हुए सीओ कोंच के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक कोंच ललितेश त्रिपाठी, वरिष्ठ उप निरीक्षक दिलीप बर्मा, उप निरीक्षक सुरेंद्र कुमार सिंह ने मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त महेन्द्र सिंह बरार पुत्र मलखान सिंह निवासी ग्राम क्योलारी को गिरफ्तार किया। आभियुक्त के पास से पुलिस ने चोरी गया शतप्रतिशत जेवर बरामद कर लिया। बरामद जेवर की कीमत करीब छह लाख रुपए है।
पुलिस अधीक्षक ने जेवरात बरामद करनेवाली टीम को दस हजार रुपए इनाम देने की घोषणा की है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें