विष्णु चंसौलिया।
सफाई कर्मी लौटे कार्य पर"
दबंग सभासद के ऊपर हुआ मुकदमा कायम
उरई(जालौन) नगरपालिका परिषद कालपी के सफाई निरीक्षक विपिन सिंह के साथ राजेपुरा मोहल्ला के सभासद आबिद रजा खान द्वारा पालिका के अधिकारी व कर्मचारियों के साथ दुरूव्यवहार का मामला कालपी कोतवाली पहुंचा तथा इस दौरान सफाई कर्मचारियों ने अन्यथा की स्थिति में हड़ताल में जाने का ऐलान भी कर दिया। वही मामले को गंभीरता से लेते हुए कुछ सभासद भी सफाई कर्मचारियों के पक्ष में कोतवाली पहुंचे तथा मामले की जानकारी ली।
नगरपालिका परिषद कालपी के सफाई नायक विनोद ने कोतवाली पुलिस को दिये गये प्रार्थनापत्र में कहा कि दिनांक 27 जून को साढ़े ग्यारह बजे सफाई निरीक्षक के कक्ष गया तो बार्ड नम्बर 11 के सभासद द्वारा जाति सूचक शब्दों की गलियां देते हुए उसी दौरान अपने कक्ष में प्लास्टिक अभियान से लौटें सफाई निरीक्षक विपिन सिंह को भी डराते व धमकाते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए चले गये।सभासद द्वारा सफाई निरीक्षक व कर्मचारियों के साथ किये गये इस व्यवहार से कुपित होकर कोतवाली कालपी पहुंचे जहां सैकड़ों की संख्या में मौजूद सफाई कर्मचारियों ने दोषी सभासद के खिलाफ कार्यवाही न होने की दशा में अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी भी दी। वही मामले की जानकारी मिलते ही सभासद भारत सिंह यादव, अरविन्द यादव,श्याम यादव,कल्लू मस्तान,पप्पू आदि मौके पर पहुंचे तथा मामले की जानकारी ली तथा उचित व न्यायप्रिय कार्यवाही की मांग की। वहीं देर रात दबंग सभासद के खिलाफ एस.सी.एस.टी., सरकारी कार्य मे बाधा, गाली गलौज करने तथा जान से मार देने की धमकी के तहत मुकदमा हुआ पंजीकृत ।
सफाई कर्मी लौटे कार्य पर"
आज दूसरे दिन दि.28 जून सुबह छह बजे से ही सारे सफाई कर्मी नगर पालिका परिषद ग्राउण्ड मे एकत्रित हो गये और सभासद को गिरफ्तार करो आदि नारे लगाने लगे और जब तक गिरफ्तार नहीं काम नहीं लगाते रहे ।आनन फानन मे न पा प. के अधिशासी अधिकारी सुशील कुमार दोहरे एवं चेयरमैन प्रतिनिधि जगजीवन अहिरवार न. पा. प. पहुंचे और एस.आई. विपिन तथा सफाई कर्मचारियों के बीच लगभग दो घंटे तक वार्ता चली काफी मान मनौवल के बीच जनहित को देखते हुए मान गये और अपने अपने कार्यों मे लग गए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें