Latest News

शनिवार, 29 जून 2019

जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के बिकनी पहनने वाले ट्वीट ने लिया विवाद का रूप

भड़के उलेमा, बोले- महिलाओं के लिए बुर्का जरूरी

महबूबा मुफ्ती के ट्वीट पर दारुल उलूम जकरिया के मोहतमिम मौलाना मुफ्ती शरीफ कासमी ने कहा कि यह महबूबा की अपनी सोच है. बिकनी पहनना जायज नहीं है और फिर इसी तरह का कोई और पहनावा पहनने की इस्लाम इजाजत नहीं देता.

जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के बिकनी पहनने वाले ट्वीट ने विवाद का रूप ले लिया है. महबूबा के ट्वीट पर अब देवबंद के उलेमा भड़क गए हैं. उनका कहना है कि इस्लाम और शरीयत मुस्लिम महिलाओं को इस तरह के पहनावे की इजाजत नहीं देता.

महबूबा ने किया था ये ट्वीट 

दरअसल महबूबा मुफ्ती ने रॉयटर्स का वीडियो पोस्ट किया, जिसका कैप्शन था 'फ्रांस में मुस्लिम महिलाओं का एक समूह बुर्कीनी प्रतिबंध का विरोध करता है' इस वीडियो में कुछ महिलाएं बिकनी में थीं तो कुछ ने बुर्किनी पहनी हुई थी. महबूबा ने इसी ट्वीट को रीट्वीट कर लिखा 'मुस्लिम महिला बिकनी पहने या बुर्किनी यह उसकी मर्जी है. यह उन्हें खुद तय करना होगा.'

मौलाना बोले- महबूबा की अपनी सोच है

महबूबा मुफ्ती के ट्वीट पर दारुल उलूम जकरिया के मोहतमिम मौलाना मुफ्ती शरीफ कासमी ने कहा कि यह महबूबा की अपनी सोच है. लेकिन मुस्लिम महिलाओं के लिए बुर्का जरूरी है. बिकनी या कोई और पहनावे की इस्लाम और शरीयत कतई इजाजत नहीं देता.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision