विष्णु चंसौलिया। . आला कत्ल 2 ईंटे के साथ हत्या का वांछित आरोपी गिरफ्तार
जुए में हारे ₹4000 की की थी मांग और दे दी थी मां बहन की गालियां इसलिए कर दी हत्या
आरोपी का चल रहा था प्रेम प्रसंग
उरई (जालौन) पांच दिन पहले घर से लापता युवक का शव कल पुलिस ने नाले के पास से बरामद किया था जिसमें हत्या का शक उसके दोस्त पर जताया जा रहा था पुलिस ने दीपक पुत्र भगवानदास अहिरवार को गिरफ्तार कर मामले की छानबीन की जिसमें दीपक ने कबूल किया कि उसने अपने दोस्त मनोज की हत्या सिर्फ जुए में हारे ₹4000 के पीछे की थी और शव को पास स्थित नाले के पास फेक दिया था पुलिस ने अपनी टीम के साथ शव को कल बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था और आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया था जिसका खुलासा आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस अधीक्षक स्वामी प्रसाद ने किया उन्होंने ने बताया कि मुखबिर की सटीक सूचना पर प्रभारी निरीक्षक आटा वा स्वाट टीम के साथ आरोपी दीपक पुत्र भगवानदास अहिरवार निवासी परासन थाना आटा को गिरफ्तार कर लिया जिसके पास से दो आलाकत्ल ईटे बरामद हुई शुरुआती पूछताछ आरोपी ने मनोज की हत्या की बात कबूली आरोपी ने कहा कि मनोज और मैं एक अच्छे दोस्त तथा एक ही जाति के थे और हम दोनों के मकान आस-पास ही थे लेकिन कुछ दिनों पहले मैं मनोज से जुएं में ₹4000 हार गया था मनोज ने मुझसे ₹4000 मांगे थे लेकिन मेरे पास नहीं थे मनोज ने मुझे मां बहन की गाली दी और मेरे साथ मारपीट कर दी थी यह बात मुझे सहन नहीं हुई इसलिए मैंने मनोज की हत्या कर दी थी पहले आरोपी पर थाना आटा में मु0 आ0 सं0 124/19 धारा 364 दर्ज कराई थी बाद मे मु0 आ0 सं0 104/19 धारा 364 भादवि धारा 302 /201 की बढ़ोतरी कर जेल भेज दिया गया गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक जगदम्बा प्रसाद दुबे उपनिरीक्षक सुधीश कुमार प्रभारी स्वाट टीम कांस्टेबल मनोज कुमार कांस्टेबल जीडी कांस्टेबल कुमार आदि लोग शामिल रहे।
आरोपी का मनोज की बहन के साथ चल रहा था प्रेम प्रसंग_।
_आरोपी दीपक का मनोज की बहन के साथ कई महीनों से चल रहा था प्रेम प्रसंग कुछ दिनों पहले मनोज को इस बात की भनक लग गई थी जिसके चलते इन दोनों के बीच झगड़ा भी हुआ था मनोज दीपक पर शक करने लगा था दीपक मनोज को मारने की पहले से ही फ्रॉक में था और फिर मनोज और दीपक के बीच झगड़ा हुआ जिसमें दीपक ने अपनी पूरी भड़ास निकाल कर मनोज की दर्दनाक हत्या कर दी।
बहुत बेरहमी से उतारा मौत के घाट_
आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि वह दीपक को मंदिर ले जाने के बहाने ले गया था जहां बीच रास्ते में उसने ईट से दीपक के सर पर वार कर दिया जिससे वह तड़पा के वहीं गिर पड़ा फिर आरोपी ने दीपक के सर पर जब तक बार किया कि वह तब तक मर नहीं गया जब दीपक मर गया तो उसकी लाश को नाले के पास स्थित एक गड्ढे में डाल दिया और ऊपर से लकड़ियां डाल दी ताकि शव को कोई देख ना ले जब तक शव को बरामद किया तो उसको जानवर खा रहे थे तथा उसमे कीड़े लग गए थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें