पश्चिम बंगाल: ममता बनर्जी और बीजेपी की जंग में पिस रहा डाक विभाग
पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और बीजेपी के बीच चल रही राजनीतिक जंग ने डाक विभाग के लिए संकट की स्थिति पैदा कर दी है। पिछले कुछ दिनों से साउथ कोलकाता में स्थित कालीघाट पोस्ट ऑफिस में हजारों पोस्टकार्डों का अंबार लग गया है। इन पोस्ट कार्ड्स पर 'जय श्री राम' लिखा है और इसे ममता बनर्जी को भेजा गया है। ममता बनर्जी का घर इसी पोस्ट ऑफिस के कार्यक्षेत्र में आता है।
डाक विभाग के कर्मचारियों के लिए पोस्टकार्ड बेहद जरूरी होता है, इसलिए यह विभाग की प्राथमिकता है। पोस्ट ऑफिस के सूत्रों ने कहा, 'आमतौर पर सीएम के लिए 30 से 40 पोस्टकार्ड और रजिस्टर लेटर आते थे। लेकिन अचानक से यह कई गुना बढ़ गया है।' उन्होंने कहा कि ये पोस्टकार्ड अब उनके कार्यालय द्वारा प्रतिदिन संभाले जा रहे कुल डाक का 10 प्रतिशत हैं।
उधर, ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस इससे खुश नहीं है और उसने भी पोस्टकार्ड का जवाब पोस्टकार्ड से देना शुरू कर दिया है। टीएमसी 'जय श्री राम' की जगह पर 'जय हिंद, जय बांग्ला' लिखे पोस्ट कार्ड प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेज रही है। टीएमसी के नेता और राज्य के खाद्यान्न मंत्री ज्योतिप्रियो मुलिक ने कहा, 'मुख्यत: उत्तरी 24 परगना, हावड़ा और हुगली के हमारे समर्थक प्रतिदिन आठ हजार पोस्टकार्ड भेज रहे हैं। हमने फैसला किया है कि अब पत्र छापे जाएंगे और उसे पीएम मोदी को भेजा जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें