विष्णू चंदशसोलिया की रिपोर्ट
उरई ।जालौन। सरकार एवं प्रशासन की लाख सख्ती के बावजूद देश में बलात्कारों का सिलसिला थम नहीं रहा है। प्रतिदिन जबरन दुष्कर्म की घटनाएं प्रकाश में आ रही हैं।
रामपुरा थाना अंतर्गत ग्राम मढेपुरा निवासी विनीता उम्र 15 वर्ष पुत्री सुरेश (काल्पनिक नाम) अपनी चाची के घर सो रही थी । रात में वह शौच क्रिया को गई तो गांव में आवारा घूमता युवक अजीत पुत्र मनोज निषाद की निगाह उस पर पड़ गई और उसने उसे पकड़कर उसका मुंह दवोच लिया और जबरन दुष्कर्म कर डाला। पीड़िता विनीता ने अपने साथ घटित हुई घटना की जानकारी घर आकर अपनी चाची को दी। चाची की सास ने इस बात की जानकारी विनीता की मां को दी । धीरे धीरे पूरे गांव में यह खबर आग की तरह फैल गई । पीड़िता ने रामपुरा थाने में अपने साथ हुई घटना की तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की है । फिलहाल प्रथम दृष्टया उक्त घटना संदिग्ध प्रतीत होने के कारण थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की है । पुलिस मामले की तह में जाने के बाद ही रिपोर्ट लिखने के मूड में नजर आ रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें