Latest News

बुधवार, 5 जून 2019

आज ईद की नमाज़ अदा कर अमन चैन की दुआ माँगी।#Public Statement


(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट)05/06/19ईद की नमाज़ अता कर अमन चैन की दुआ माँगी।आपस में सभी ने गले मिल कर मुबारकबाद दी।

उरई(जालौन)जनपद जालौन के जिला अधिकारी डॉ मन्नान अख्तर ने ईदगाह पहुंचकर ईद उल फितर की नमाज अदा की तथा वही ईदगाह में पहुंचे सारे अधिकारियों ने लोगों से मिलकर ईद की मुबारकबाद दी ईदगाह में पुलिस अधीक्षक स्वामी प्रसाद जी अपार पुलिस अधीक्षक अवधेश सिंह कोच एसडीएम गुलाब सिंह और कई चौकी इंचार्ज कोतवाली इंचार्ज आला अधिकारियों के साथ पहुंचे और लोगों से हाथ मिला कर लोगों को ईद की बहुत-बहुत मुबारकबाद दी तथा लोगों से शांतिपूर्ण ढंग से ईद मनाने की अपील की कदौरा क्षेत्र की ईदगाह में गांव ईद उल फितर की नमाज पढ़ने सुबह से ही पहुंच गए और लोगों से मिलकर ईद की मुबारकबाद दी तथा गले मिले और बच्चों से लेकर बड़ों में काफी उत्साह देखने को मिला

 वहीं जगह-जगह पर पुलिस रही मुस्तैद कदौरा क्षेत्र के ईदगाह के पेश इमाम ने लोगों से अपील की कि वह  गरीब और मजबूर लोगों की मदद करें तथा जो लोग ईद मनाने के लिए आज सक्षम नहीं है  तो आप लोग मदद करें तथा उनके साथ ईद मनाए गांव पिंटू सोनू खान रजा आदि लोगों ने कहा कि रोजा रखने के बाद आज ईद का सबसे बड़ा त्यौहार मना रहे हैं ईद के त्यौहार मे रोजा रखने के बाद बहुत खुशी मिलती है और सभी हिंदू भाइयों ने सुबह से ही ईद की मुबारकबाद देना शुरू कर दी थी यह त्यौहार हिंदू-मुस्लिम एकता का प्रतीक है।

युवा समाजसेवियों ने गरीबों के साथ मनाई ईद रिजवान पठान इमरान मंसूरी सैफ मंसूरी  शान मंसूरी गोलू अली राशिद मंसूरी एस एस मंसूरी नोमान मंसूरी इरफान मंसूरी  आदि लोगों ने पहले सभी देशवासियों को ईद की बहुत-बहुत मुबारकबाद दी फिर अपनी ईद को खास बनाने के लिए गरीब और मजदूर लोगों के साथ ईद की सेवई खाएं और उन्हें नए कपड़े और सेवाएं  देकर  ईद की मुबारकबाद दी उन्होंने कहा कि हर साल की तरह इस साल भी ईद मनाई पर इस बार ईद में गरीब लोगों और मजदूरों के साथ मनाई जो हर साल की तरह इस साल की सबसे अलग रही इस बार बहुत खुशी मिली।जगह-जगह पुलिस तैनात रहीं ।


ईद उल फितर की नमाज शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिए पुलिस अधीक्षक जी ने कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए जगह-जगह पुलिस को मुस्तैद करा रखा था प्रशासन कहीं भी चूक छोड़ना नहीं चाह रहा था इसीलिए प्रशासन ने पुलिसवालों को सुबह से ही ड्यूटी लगा दी और हर मस्जिद पर दर्जनों के हिसाब से पुलिसवाले तैनात रहे और शांति व्यवस्था को बनाए रखा और ईद उल फितर की नमाज होने के बाद पुलिस वालों ने भी लोगों से मिलकर उन्हें ईद मुबारक बाद कि बधाई दी।छोटे बच्चों में ईद को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला भाई सुबह से ही तैयार होकर बैठ गए तथा अपने परिवार वालों के साथ नमाज पढ़ने को भी गए और नमाज पढ़ने के बाद लोगों के घर सेवई खाने गए और ईद पर उन्हें ईदी मिली  छोटे बच्चे सुबह से  ही खुश दिखे तथा बड़ों से ईद मिलकर ईद की मुबारकबाद दी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision