Latest News

मंगलवार, 4 जून 2019

मरीजों से खचाखच भरे अस्पताल में अचानक चली गोली।#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज़)04 जून 2019 महोबा: मरीजों से खचाखच भरे अस्पताल में अचानक चली गोली से मची भगदड़, चार लोग घायल 

महोबा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलाताल में इलाज कराने आए प्रधान के पति की दोनाली बंदूक से अचानक फायर हो जाने से चार लोग छर्रे लगने से घायल हो गए। जिससे अस्पताल परिसर में भगदड़ मच गई। घायलों को पीएचसी बेलाताल में भर्ती कराया गया है। तीन की हालत नाजुक होने पर उन्हें मेडिकल कालेज झांसी के लिए रेफर कर दिया गया है।

ग्राम बगवाहा निवासी प्रधान के पति उत्तम सिंह राजपूत अपनी डबल बैरल लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलाताल इलाज कराने आया था। अस्पताल में अंदर जाते समय उसने दोनाली बंदूक गांव के जितेंद्र को दे दी। जितेंद्र ने बंदूक संभालने के बजाय बाइक में टिका दी और मोबाइल चलाने लगा। तभी अचानक बंदूक के नीचे गिरते ही फायर हो गया।..

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision