विष्णु चंसौलिया।
उरई (जालौन)आज स्कूल चलो अभियान रैली का शुभारंभ माननीय विधायक कालपी श्री नरेंद्र सिंह जादौन ने तथा गौरी शंकर गौरी शंकर सदर विधायक उरई एवं मूलचंद निरंजन माधवगढ़ विधायक ने हरी झंडी दिखाकर किया इस रैली में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजेशाही डॉक्टर अल्पना एवं श्री आनंद भूषण खंड शिक्षा अधिकारी डकोर कमलेश गुप्ता खंड शिक्षा अधिकारी माधवगढ़ सुशील कमर नगर शिक्षा अधिकारी उरई समस्त ए बीआरसी बीआरसी एनपीआरसी उपस्थित रहे प्राथमिक शिक्षक संघ राष्ट्रीय शिक्षक संघ अनुदेशक शिक्षक संघ एसटीएससी शिक्षक संघ उपस्थित रहे जिसमें महेंद्र भाटिया युद्धवीर करिया राजेंद्र राजपूत इलियास मंसूरी अरविंद स्वर्णकार डॉ कल्पना श्रीवास्तव वंदना गुप्ता डॉक्टर साधना अवस्थी माया शुक्ला व्यंजना सिंह सारिका तिवारी साधना गुप्ता प्रिया अग्रवाल रविंद्र गायकवाड अनूप निरंजन हरिमोहन उपस्थित रहे इस रैली में सीडीओ सर मुख्य विकास अधिकारी ने 9 ब्लॉक तथा चार नगर क्षेत्र के अध्यापकों को सम्मानित किया जिन्होंने 1 अप्रैल से 20 मई तक सर्वाधिक नामांकन किया जिसमें हरिमोहन निरंजन राज कुमार झा डॉ वंदना गुप्ता आरती पाल राजदीप चौहान श्री प्रकाश देवेंद्र कुमार अखिलेश कुमार रणवीर सिंह आदि ने अपने विद्यालय का सर्वाधिक नामांकन किया उन्हें सम्मानित किया रैली में रवि राजावत विभूति पांडे अनुज नाग राहुल गौतम आदि रहे
रैली का संचालन एवं रैली का पूरा दायित्व डॉक्टर ममता स्वर्णकार ने किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें