विष्णु चंसौलिया।
उरई( जालौन ) उपजिलाधिकारी कालपी भैरपाल सिंह ने यमुना नदी में कोटा बैराज बांध से पानी छोड़े जाने की सूचना पर बाढ की सम्भावना को लेकर मंगलवार को यमुना नदी का भ्रमण कर जल स्तर को देखा तथा लेखपालों को सतर्क रहने के निर्देश दिये है।
उपजिलाधिकारी भैरपाल सिंह ने बताया कि सूचना प्राप्त होने पर सोमवार /मंगलवार की रात्रि यमुना नदी में कोटा बैराज बांध से पानी छोड़े जाने से नदी का जल स्तर 25 से.मी. प्रति घण्टे की गति से वढ रहा है ! मंगलवार को मैने नदी का निरीक्षण किया ! तथा नदी का जल स्तर 98.5 मी.पाया गया जो खतरे के निशान से नीचे है ! उन्होंने बताया कि कालपी नगर समुद्र तल से 120.5 मी.पर बसा है ! तहसील के कुछ गॉव जो तलहटी में 105 मी.पर बसे है !जिस पर सतर्कता बरती जा रही है ! तथा बाढ की सम्भावना को दृष्टिगत रखते हुए कालपी, महेवा,जीतामऊ एवं पाल ग्राम में बाढ चौकिया स्थापित की जा रही है ! तथा लेखपालों को ग्राम मे सतर्क दृष्टि रखने व तहसील मुख्यालय से सम्पर्क मे रहते हुए किसी भी घटना की तत्काल सूचना उपलब्ध कराये जाने के निर्देश किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें