विष्णु चंसौलिया।
.उरई (जालौन) पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में आटा पुलिस ने दो शराब तस्करों को अवैध रूप से शराब तथा शराब बनाने के उपकरण सहित गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक डा० सतीश कुमार के निर्देशन में एएसपी डा ए के सिंह के मार्गदर्शन में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान मे सीओ कालपी संजय शर्मा के नेतृत्व में आटा थाना प्रभारीकी संयुक्त टीम को लगाया गया था।
आटा थाना प्रभारी मय हमराही फोर्स के जमीनी साक्ष्य के आधार पर सुराग रसी तथा मुखबिर की सूचना पर ग्राम रिरुआ मे धरमदास की बगिया से दो शराब तस्करों जयराम पुत्र राधेश्याम लोधी तथा भरत पुत्र बुद्धू भुर्जी निवासी गण ग्राम रिरुआ थाना आटा को कच्ची शराब बनाने के उपकरण एवं 40 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक जगदम्बा प्रसाद दुवे ,उप निरीक्षक राम प्रकाश कां०विकास कुमार, शैलेन्द्र सिंह व संजय सिंह थाना आटा रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें