Latest News

बुधवार, 17 जुलाई 2019

रामपुरा थाना पुलिस आपकी क्या मदद कर सकती है ?

विष्णु चंसौलिया।




उरई।जालौन ।पुलिस के द्वारा जनता से किए जाने वाले व्यवहार में सुरक्षा एवं न्याय की अनुभूति हो इसके लिए रामपुरा थाना पुलिस का रवैया सकारात्मक होने से लोगों ने सरकार द्वारा बनाई गई व्यवस्था की प्रशंसा की है ।
ज्ञात हो कि आज से दस बीस वर्ष पूर्व पुलिस के व्यवहार की कल्पना कर आम लोगों के मन में भी सिहरन दौड़ जाती थी और समाज में अपने प्रति होने वाले अन्याय को वह घुट-घुट कर बर्दाश्त करते रहते थे किंतु पुलिस थाना जाने की हिम्मत बहुत कम करते थे । समय के साथ साथ पुलिस के व्यवहार में परिवर्तन हुआ और पीड़ित लोग पुलिस के पास जाने की हिम्मत करने लगी किंतु वर्तमान सरकार ने पुलिस को कानून व समाज की सुरक्षा का महत्वपूर्ण अंग मानते हुए उच्चाधिकारियों को निर्देशित किया कि थाने पर आये पीड़ित के साथ अच्छा व्यवहार किया जाए व उसकी यथासंभव मदद की जाए। उसी दिशा में जनपद के रामपुरा थाना में पुलिस का व्यवहार और अधिक विनम्र हुआ । थाना प्रभारी भगवती प्रसाद मिश्रा के द्वारा थाने में एक दिवसाधिकारी नियुक्त कर उसे निर्देशित किया गया कि थाने पर आए पीड़ित व्यक्ति को पहले विनम्र भाषा में बैठने को कहा जाये व उसकी समस्या सुनकर यथासंभव मदद करने का कार्य किया जाए यदि मामला आपराधिक हैं व रिपोर्ट लिखे जाने लायक है तत्काल कानूनी कार्यवाही की जाए ।
पुलिस की इस पहल का आज इसका परिणाम देखने को मिला। रामपुरा थाना में कई पीडितो के साथ सरल भाषा में उनकी समस्या उनकी मदद होते दिखाई दी व थाने से बाहर निकलते समय उनके चेहरे पर संतुष्टि के भाव दिखाई दिए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision