पंकज गोविंद राव:लुधियाना एसपी (ट्रैफिक) से शिकायत की तो चालान छोड़ा पर वसूले टोइंग चार्जेस -पूर्व बैंक अधिकारी ने कार्रवाई की मांग की -पुलिस कमिश्नर को भेजी पूरे प्रकरण की शिकायत
लुधियाना: ट्रैफिक पुलिस द्वारा रांग पार्किंग के दौरन टो करने के लिए अधिकृत की गई कंपनी के खिलाफ शिकायतें थमने का नाम नहीं ले रही है। ऐसा ही एक मामला आज दोपहर किप्स मार्केट में उस समय सामने आया, जब माडल टाउन निवासी पूर्व बैंक अधिकारी अरूण बहल वहां एक संस्थान में अपनी कार चर्च के बाहर नियमों अनुसार पार्क करके गये तो जब कुछ समय के बाद बाहर निकले तो उनकी कार नदारद थी। पहले तो वह भौचक्के रह गये कि कहीं उनक गाड़ी किसी ने चुरा ली है लेकिन जब आस पास से पता किया तो मालूम हुआ कि उनकी कार को ट्रैफिक पुलिस की टोइंग वैन ले गई है। इस दौरान वहां तेज बारिश भी हो रही थी और आस पास काफी वाहन चर्च के सामने निजी संस्थानों व किप्स मार्केट में सडक़ पर ही पार्क हुए थे जबकि उनकी कार नियम के अनुसार पार्क होने के बावजूद टो करके ले गए। जिस पर वह किसी तरह टोइंग कंपनी के बीआरएस नगर थाना केंद्र के पास पहुंचे तो बीआरएस नगर क्षेत्र में भी दर्जनों गाडिय़ां बेतरतीब ढ़ंग से सडक़ पर ही पार्क हुई दिखी। जब वह केंद्र में पहुंचे तो उन्हें वहां उनकी गाड़ी मिली और जब उन्होंने अपनी गाड़ी के सही पार्क होने के बावजूद टो किये जाने पर एतराज जताया और सही पार्क हुई अपनी गाड़ी की फोटो दिखाई तो कर्मी कुछ भी जवाब नहीं दे सके। जिस पर उन्होंने इसकी जानकारी तुरंत फोन पर एसपी ट्रैफिक को दी और उनके व्हाट्सएप नंबर पर अपनी सही पार्क की गई कार की फोटो भी भेजी। जिस पर एसपी ट्रैफिक ने उनकी कार का चालान न काटने के निर्देश दिये लेकिन साथ ही टोइंग चार्जेस 667 रूपये भरने की बात कही। अरूण बहल ने सवाल खड़ा किया कि जब उनकी गाड़ी को गलत ढंग से टोइंग करके लाया गया तो वह इसका भुगतान क्यों करें। लेकिन कंपनी के कर्मी अड़े रहे और बारिश के कारण उन्होंने चार्जेस भर तो दिये लेकिन अब इस पूरे प्रकरण की शिकायत पुलिस कमिश्नर लुधियाना डा. सुखचैन सिंह गिल को कर दी है तथा न्याय की मांग की है। उन्होंने कहा कि अक्सर देखने में आया है कि टोइंग कंपनी वाले एक निर्धारित सैंटिंग वाले स्थानों से कभी वाहन टोइंग नहीं करते तथा अपने रिकार्ड को पूरा रखने के लिए सही पार्क किये वाहनों को भी टोइंग करके ले जाते है। उन्होंने पुलिस कमिश्नर डा. गिल से कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की अपील की है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें