Latest News

बुधवार, 31 जुलाई 2019

रेलवे की जीआरपी कॉलोनी में चल रहे अवैध नर्सिंग होम पर जल्द होगी कार्यवाही

 
 दिग्विजय सिंह की रिपोर्ट
पब्लिक स्टेटमेंट समाचार पत्र की खबर का हुआ असर

रेलवे की जीआरपी कॉलोनी में चल रहे अवैध नर्सिंग होम पर जल्द होगी कार्यवाही 

रेलवे के इंजीनियरिंग विभाग ने लिया मामले को संज्ञान में

कानपुर !  पब्लिक स्टेटमेंट समाचार पत्र  ने आम इंसान की जान के साथ खिलवाड़ कर जीआरपी कॉलोनी में अवैध तरीके से  नर्सिंग होम चला रही झोलाछाप डॉक्टर का मुद्दा प्रमुखता से प्रकाशित किया था  इस मामले में  रेलवे के इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट ने मामले को संज्ञान में लिया है फार्मासिस्ट के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए रेलवे का इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारी  सक्रिय हो गए है किसी भी समय रेलवे के स्वास्थ्य केंद्र में सीनियर फार्मासिस्ट के पद पर तैनात एस. सिंह की पत्नी के अवैध नर्सिंग होम के खिलाफ कार्रवाई कर रेलवे कॉलोनी का एलॉटमेंट रद किया जा सकता है और विभागीय सूत्रों  की माने तो इस मामले में रेलवे के अधिकारियों को भी मामले की रिपोर्ट बनाकर फार्मासिस्ट पर विभागीय कार्यवाही की गाज गिर सकती है public statement  के इन्वेस्टिकेशन के दौरान रेलवे के जिम्मेदार अधिकारी  बचते हुए नजर आए !

क्या कहा रेलवे इंजीनियरिंग विभाग के  जूनियर इंजीनियर  ने ???

जब इस संबंध में हमारे संवाददाता ने रेलवे के इंजीनियरिंग विभाग के  जूनियर इंजीनियर आर.एस.अहिरवार से फोन पर बात की तो उन्होंने बताया कि अवैध नर्सिंग होम रेलवे क्वार्टर में यदि चलाया जा रहा है तो यह कानूनन गलत है जांच कराकर क्वार्टर अलॉटमेंट रद्द किया जाएगा व जिसके नाम  क्वार्टर एलोट है उस पर विभागीय कार्यवाही की जाएगी l

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision