Latest News

शुक्रवार, 5 जुलाई 2019

अवैध बालू डंप पाए जाने पर सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी। निर्मल



   उरई (जालौन) जनपद में यदि कहीं बालू के अवैध डंप मिलते हैं तो डंप करने वाले के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी तथा उक्त बालू को जब्त कर लिया जाएगा।
  पब्लिक स्टेटमेंट से बात करते हुए खनिज अधिकारी रंजीत निर्मल ने बताया कि मेरे संज्ञान में जो भी अवैध बालू के डंप आए हैं, वहाँ पर की गई बालू को सीज कर डंप करने वाले के खिलाफ कार्यवाही की गई है। जनपद में सोलह लोगों को डंप करने की परमीशन है, इसके अलावा अगर कोई बालू डंप करता है तो वह गैर कानूनी है। मुझे पता चला है कि जिला मे कुछ लोगों ने बालू डंप कर रखी है जैसे जैसे जानकारी प्राप्त होगी उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
 विष्णु चंसौलिया, ब्यूरो चीफ पब्लिक स्टेटमेंट, कानपुर।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision