Latest News

गुरुवार, 4 जुलाई 2019

कुमार विश्वास ने राहुल गांधी के इस्तीफ़े को लेकर कहा,कॉंग्रेस की हताशा समझ के बाहर है।#Public Statement




(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज़  से आकाश सविता की रिपोर्ट)04/07/19 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार के बाद आखिरकार राहुल गांधी ने पार्टी अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया। इसी के साथ पार्टी में नए अध्यक्ष को लेकर माथापच्ची का दौर शुरू हो गया। राहुल गांधी ने जिस तरह से बुधवार को अचानक चार पन्ने का खुला खत जारी किया और पार्टी अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया, उससे पार्टी में हड़कंप मच गया। राहुल गांधी के इस्तीफे को लेकर लगातार सियासी पार्टियों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। इसी कड़ी में कुमार विश्वास ने भी ट्वीट करके टिप्पणी की है। हालांकि उन्होंने अपने ट्वीट राहुल गांधी का जिक्र नहीं किया है लेकिन कांग्रेस पार्टी पर जरूर निशाना साधा है।


कुमार विश्वास ने ट्वीट कर कही ये बड़ी बात
कुमार विश्वास ने अपने ट्वीट में लिखा, "कांग्रेस की हताशा समझ से बाहर है, जब सब तरफ एक ही सत्ता हो तब तो विपक्ष के लिए सबसे मुफीद मैदान होता है! जमीनी, सच्चा मुश्किल जनसंघर्ष 100% सफलता का रास्ता है! डगमगाता विपक्ष जनहितों के खिलाफ है व हर सत्ता का अहंकार ऐतिहासिक सत्य, अत: असहमति के हाथों पर ज्यादा जिम्मेदारी है।"

राहुल गांधी ने दिया इस्तीफा
कुमार विश्वास ने इस ट्वीट के जरिए लोकसभा चुनाव के बाद कांग्रेस पार्टी की हताशा को लेकर टिप्पणी की है। साथ ही विपक्षी पार्टियों के रवैये पर भी सवाल खड़े किए हैं। दूसरी ओर कांग्रेस के अंदर से उस समय बड़ी खबर सामने आई जब राहुल गांधी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर चार पन्ने का एक लेटर जारी किया। इस खुले खत में राहुल गांधी ने लिखा, "कांग्रेस पार्टी के लिए काम करना मेरे लिए सम्मान की बात थी। पार्टी अध्यक्ष के नाते लोकसभा चुनाव में हार के लिए मैं जिम्मेदार हूं। इसलिये अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे रहा हूं'। हालांकि उन्होंने आगे लिखा कि पार्टी को जहां भी मेरी जरूरत पड़ेगी मैं मौजूद रहूंगा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision