विष्णु चंसौलिया।
उरई(जालौन)।शासन के आदेशों के बाबजूद भी नसीले पदार्थों की बिक्री पर रोक नही लग पा रही। शासनिक प्रशासनिक अधिकारियों की नाक के नीचें आँखों के सामने खुलेआम धल्ले से भाँग के ठेकों पर गाँजा बेचा जा रहा है। आबकारी विभाग से लेकर स्थानीय पुलिस तक अबैध रूप से बेचें जा रहे।नशीले पदार्थ गाँजा आदि की बिक्री पर रोक लगाने मे नाकाम साबित हो रही है।
तहसील माधौगढ़ क्षेत्र के थाना गोहन कोतवाली माधौगढ़ थाना रामपुरा आदि के कस्बों मे भाँग के ठेकों पर खूब धल्ले से खुलेआम गाँजा बेचा जा रहा है। जबकि सरकार द्वारा सिर्फ भाँग बेचने का लाईसेन्स दिया गया है।लेकिन ठेकेदार लोग अपनी मन मर्जी से सईंया है कुतवाल हमें डर काहे का वाली तर्ज पर सरकार की ओर से प्रतिबंधित नशीले पदार्थों गाँजा आदि को सरकारी भाँग के ठेकों पर बिकवाने से कोई परेहज नही कर रहे है। शासन के आदेशों की धज्जियाँ उड़ाते हुऐ। आम आदमी की जिन्दगी को धूँआ धूँआ करते हुऐ।गाँजा की बिक्री जोरों पर चल रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें