Latest News

शनिवार, 13 जुलाई 2019

प्रेम प्रसंग के चलते पत्नी ने ही की थी पति की हत्या। 3 दिन पहले हुई हत्या का पुलिस अधीक्षक ने किया खुलासा।

विष्णु चंसौलिया।




_उरई (जालौन) 3 दिन पहले डकोर क्षेत्र के गांव की कच्ची सड़क के पास एक युवक का शव मिला था था शव का मुंह को बहुत ही बुरी तरह से कुचला था जिससे  शव की शिनाख्त भी नहीं हो पा रही थी लेकिन पुलिस के कड़े प्रयासों के बाद सब की शिनाख्त भी हुई भी हुई और  हत्या करने वाले आरोपी भी गिरफ्तार हुए जिसका खुलासा आज पुलिस अधीक्षक जी ने अपने आवास पर प्रेस वार्ता करते हुए किया पुलिस अधीक्षक  स्वामी प्रसाद जी ने बताया की पत्नी ने अपने प्रेमी संग मिलकर पति की  हत्या की थी पूछताछ में बताया कि उसका अवैध संबंध बबलू से चलता था उसका मृतक पति प्रवीण कुमार झबले विरोध करता था इसलिए उसे  रास्ते से हटाने के लिए प्रेमी संग मिलकर हमने उसकी हत्या कर दी इस पूरे घटना को अंजाम देने के तीसरे आरोपी लखन  ने  पैसे के लालच में उसका हत्या कराने में में साथ दिया तीनों आरोपी श्रीमती रानी उर्फ मीना पत्नी स्वर्ग प्रवीण कुमार उर्फ झल्ले निवासी ग्राम डकोर लाखन सिंह पुत्र रमाकांत निवासी ग्राम सुल्तानपुर थाना मूसा नगर जनपद कानपुर देहात बबलू पुत्र गंभीर यादव निवासी ग्राम डकोर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जिनके पास से आला कत्ल एक कुल्हाड़ी जले हुए कपड़ों की राख चारपाई के टूटे पाए एक ट्रैक्टर चेसिस नंबर( एमबीएनए ए एनपीपी के जेसीओ 02956) पुलिस ने बरामद की गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक बीएल यादव कांस्टेबल त्रिलोकी नाथ त्रिपाठी कॉन्स्टेबल जितेंद्र कुमार कांस्टेबल अरविंद अरविंद जितेंद्र कुमार कांस्टेबल अरविंद शर्मा महिला कांस्टेबल रानी देवी आदि पुलिस वाले शामिल रहे शामिल रहे वाले शामिल रहे वाले शामिल रहे_



*_पूरी खबर संक्षिप्त में_*

_3 दिन पहले थाना डकोर क्षेत्र के  गांव की कच्ची सड़क पर एक लाश मिली थी जिससे  गांव में सनसनी फैल गई थी शव बहुत ही बुरी हालत में था  शब का मुंह बहुत ही बुरी तरह कुचला गया था शव की शिनाख्त करना   मुश्किल हो रहा था पुलिस ने कड़े प्रयास के बाद शव की शिनाख्त की गई और और और  आरोपियों की धरपकड़  के लिए लिए टीम बनाई थी टीम को बहुत ही जल्द सफलता हाथ लगी और हत्या करने वाले आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े पुलिस को जब हैरानी हो गई जब पता चला की हत्या करने वाली उसकी पत्नी है और अवैध संबंधों के चलते पत्नी ने पति को मौत के घाट उतारा था पत्नी के अवैध संबंधों के चलते पति 10 साल पहले पत्नी से अलग होकर खेत में एक कुटिया बनाकर रहने लगा था  मृतक के दो बच्चे भी बच्चे भी थे जो पत्नी के साथ रहते थे लेकिन पत्नी को पति का अलग रहना रास नहीं आया उसने प्रेमी संग योजना बनाकर योजना बनाकर 9 तारीख की रात को पति को उसे कुटिया कुटिया से उठा लिया और दूसरे गांव में ले जाकर बहुत ही बुरी तरीके से उसे मौत के घाट उतार दिया और शब को ट्रैक्टर की सहायता से गांव की कच्ची सड़क के किनारे फेंक किनारे फेंक दिया जहां सुबह होने पर गांव वालों ने शव को देखकर पुलिस को सूचना दी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था जिसके बाद उसकी शिनाख्त प्रवीण कुमार निवासी ग्राम थाना डकोर हुई थी मृतक के भाई ने बताया कि उसकी भाभी श्रीमती रानी उर्फ मीना का चरित्र ठीक ठीक का चरित्र ठीक ठीक का चरित्र ठीक नहीं था उसकी भाभी और भैया के बीच  हमेशा दोनों में आपस में मारपीट व झगड़ा होता रहता था जिससे भैया उससे अलग होकर खेत में एक कमरा बना कर अलग रहने लगे थे और मेरी भाभी  ने हीं मेरे भैया को मार कर शव को शव को कर शव को शव को सड़क किनारे फेक दिया था  वहीं पुलिस की पूछताछ आरोपी रानी उर्फ मीना ने   बताया कि उसका अवैध संबंध बबलू से चलता था लेकिन उसका पति स्वर्गीय प्रवीण कुमार  इसका विरोध करता था इसलिए उसे रास्ते से हटाने के लिए हम लोगों ने योजना बनाकर उसे कुल्हाड़ी से मारकर मौत के घाट उतार दिया और ट्रैक्टर की सहायता से शब को गांव के पास की कच्ची सड़क पर फेंक दिया था वही लाखन सिंह पुत्र रमाकांत ने पैसे की लालच में आकर हत्या कराने में साथ दिया था_

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision