Latest News

बुधवार, 3 जुलाई 2019

विद्युत लापरवाही के कारण हो रही लोगों समस्या

विष्णु चंसौलिया।



    उरई (जालौन) विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण जनपद में आए दिन दुर्घटना हो रही हैं। इन दुर्घटनाओं में अब तक कई मानव जीवन तथा पशु काल के गाल मे समा गए। किन्तु विभाग की सेहत पर कोई असर नहीं है।
   जनपद में हाई वोल्टेज 11000 हजार लाइन के झूलते तारों से पिछले दिनों जहाँ कई पशु अपनी जान गंवा बैठे वहीं कई मानव जिंदगी समाप्त हो गई। ताजे घटना क्रम में जालौन मे 11 हजार की लाइन के झूलते तारों में जालौन से औरैय्या जाने वाला ट्रक चपेट में आ गया, जिससे उसमें आग लग गई जिसके करंट लगने से उसके क्लीनर की मृत्यु हो गई। इसी प्रकार कदौरा थाना क्षेत्र के ग्राम रसूलपुर बरखेड़ा मे भी 11 हजार की लाइन के चपेट में आने से किसान की कीमती भैंस की मृत्यु हो गई। इतना ही नहीं अभी पिछले दिनों ग्यारह हजार की लाइन के तार टूट कर गिरने से 5-6 गायों की मौत हो गई थी।
  इस प्रकार की विद्युत लाइन के चपेट में आने से जनपद में आए दिन जनहानि हो रही है। किंतु विद्युत विभाग अपनी जर्जर तारों को न तो बदल रहा है और न ही झूलते तारों के सुधारने का प्रयास कर रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision