Latest News

सोमवार, 8 जुलाई 2019

परिवहन मंत्री बोले इस सड़क हादसे से केंद्र सरकार का कोई लेना देना नहीं।#Public Statement


(आकाश सविता की रिपोर्ट)08/07/19 परिवहन मंत्री नितिन गडकरी आगरा बस हादसे मे बोले कहा इस सड़क से केंद्र सरकार का कोई लेना देना नहीं।


उत्तर प्रदेश में आगरा के एत्मादपुर थानाक्षेत्र में यमुना एक्सप्रेसवे पर सोमवार तड़के हुए भीषण सड़क हादसे में 29 लोगों की मौत हो गई और एक दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. यह मामला सोमवार को संसद में भी उठा, जिसका जवाब खुद केंद्रीय सड़क एंव परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने दिया. राज्यसभा में नितिन गडकरी ने कहा कि ये बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. 

उन्होंने बताया कि यह हाईवे उत्तर प्रदेश सरकार ने बनाया है. इसका भारत सरकार से कोई संबंधन नहीं है. ये हाईवे नोएडा अथॉरिटी कंट्रोल करती है. नोएडा अथॉरिटी के लोगों से बातचीत हुई है. यह सीमेंट कंक्रीट का हाईवे है. 2016 में 1525 हादसे हुए थे, जिसमें 133 लोगों की जान गई. साल 2017 में 146 और 2018 में 111 लोगों की मौत हुई. आज की घटना के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से बातचीत हुई है. 

गडकरी ने कहा कि बातें ध्यान में आई हैं. हमारे यहां जो टायर्स बनते हैं. उनकी क्वालिटी क्या है. इसकी जानकारी हमारे पास नहीं थी. अमेरिका में, पाश्चात्य देशों में रबर में सिलिकॉन भरा जाता है. रबर में नाइट्रोजन भी बहरा जाना चाहिए. दोनों बातों को लागू करने पर हम ध्यान दे रहे हैं.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision