Latest News

सोमवार, 8 जुलाई 2019

रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर हत्या मामले में आरोपी पूर्व हेड कांस्टेबल परिवारिक सदस्यों सहित गिरफ्तार।#


(पब्लिक स्टेटमेन्ट न्यूज़  से पंकज गोविंद राव की रिपोर्ट)  लुधियाना बीते दिन महकमा होमगार्ड से रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर लाल धनी यादव की हत्या मामले में थाना सलीम टाबरी की पुलिस ने आरोपी पूर्व हेड कांस्टेबल प्रिथीपाल सिंह को उसके परिवारिक सदस्यों सहित गिरफ्तार कर लिया हैं 

बता दे कि थाना सलीम तबरी के अधीन पड़ते इलाका अमन नगर में रहने वाले लाल धनी यादव की रविवार के दिन अपने पड़ोस में रहने वाले महकमा पुलिस से रिटायर्ड हेड कांस्टेबल प्रिथीपाल सिंह के द्वारा धनी लाल यादव के घर के बाहर बने हुए चबूतरे को अपनी गाड़ी से टक्कर मार कर तोड़ने के बाद बहस हो गई थी 

जिसके बाद आरोपी प्रिथीपाल सिंह और उसके परिवारिक सदस्य द्वारा अपने घर में खींचलेजाकर मारपीट का मामला सामने आया था जिसमे धनी लाल को घायल अवस्था में उसके परिवारिक सदस्यों द्वारा सिविल अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था जिसमे थाना पुलिस ने धनी लाल यादव के बेटे के बयानों के आधार पर प्रिथीपाल उसकी पत्नी बेटे और बेटी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था 

इस बारे आज एक प्रेस वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए एडीसीपी गुरप्रीत सिंह ने बताया कि इस मामले में थाना सलीम टाबरी के एसएचओ विजय कुमार की टीम ने सुचना के आधार पर कार्यवाही  करते हुए आरोपी प्रिथीपाल और उसकी पत्नी जिंदर कौर बेटे गुरनूर सिंह औ बेटी रजतपाल कौर को गिफ्तार कर लिया हैं

 एसएचओ विजय कुमार ने बताया कि चारों आरोपी शहर छोड़ने की फ़िराक में थे जिनको जालंधर बाई पास स्थित बस अड्डे से बस के इंतजार करते हुए गिरफ्तार किया गया हैं उन्होंने बताया कि आरोपियों का मानयोग अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जायेगा और आगे की पूछताछ की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision