Latest News

सोमवार, 8 जुलाई 2019

नंबर प्लेट मे जाति का सरनेम लिखी लगभग डेढ़ हजार गाड़ियों का पुलिस ने किया चालान।#Public Statement


(आकाश सविता की रिपोर्ट)08/07/19नोएडा पुलिस आजकल गाड़ियों को ‘जाति मुक्त’ बनाने के अभियान में लगी हुई है. इसी कड़ी में नोएडा पुलिस ने 7 जुलाई को गाड़ी पर जाति का नाम/सरनेम, नंबर प्लेट के साथ छेड़छाड़, काली पन्नी लगाने वालों पर कार्रवाई की.

नोएडा पुलिस ने एक प्रेस रिलीज जारी करते हुए ढेर सारी तस्वीरें पोस्ट कीं. इन तस्वीरों में बाइक और कारें थीं. जिन पर बहुत सारे जातियों के नाम लिखे हुए थे. जाट, गुर्जर, ब्राह्मण, चौधरी, खान, यादव आदि. किसी ने पार्टी के पोस्टर लगा रखा था तो किसी ने ‘पुलिस’ लिख रखा था. किसी की गाड़ी पर नंबर प्लेट में कलाकारी की गई थी तो किसी में अजीब से डिजाइन बने हुए थे. इन सब पर पुलिस ने ‘ऑपरेशन क्लीन-7’ के तहत कार्यवाही की .

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision