(पब्लिक स्टेटमेंट से आकाश सविता की रिपोर्ट)04/07/19 एक ओर जहां आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में एम0एस0धोनी के खास प्रदर्शन न कर पाने की वजह से उनके फैन्स काफी निराश हैं, वहीं धोनी की एक ऐसी फोटो वायरल हुई है जिससे सबकी बोलती बंद हो गई.
गौरतलब है कि इस वर्ल्ड कप में धोनी का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. ऐसे में लगातार उनकी बैटिंग को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं. हाल ही में इंडिया और इंग्लैंड के बीच हुए मैच में भी धोनी फैन्स की उम्मीदों में खरे नहीं उतरे. धोनी नाबाद पवेलियन तो लौटे मगर उनकी बल्लेबाजी डूब गई. इंडिया की हार का दोष भी धोनी पर मढ़ा गया.
इस मैच के बाद पता चला कि धोनी मैच के दौरान चोटिल थे. उनके अंगूठे से खून निकल रहा था. धोनी ने अंगूठे से खून चूसकर थूंका और खेल को बरकरार रखा.
इस मौके की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. अब धोनी से निराश फैन्स उनकी वाह-वाह कर रहे हैं और उनकी तकलीफ से मायूस भी हैं.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें