(आकाश सविता की रिपोर्ट)04/07/19 मैच के दौरान 87 साल की बुजुर्ग महिला से कोहली ने लिया कुछ इस तरह से आशिर्वाद,पत्नी अनुष्का ने दी ऐसी प्रतिक्रियाण
कप्तान विराट का बांग्लादेश के मैच के बाद 87 साल की भारतीय फैन से मिलना ना केवलसोशल मीडिया पर चर्चित हुआ है बल्कि इसको कई मशहूर हस्तियों ने भी सराहा है। वैसे तो क्रिकेट मैचों के दौरान कई जुनूनी और अनोखे अंदाज वाले दर्शक देखने को मिल जाते हैं लेकिन बर्मिंघम में बात कुछ अलग थी। यहां 87 साल की चारूलता पटेल नाम की ये फैन अपने विशेष अंदाज के चलते सुर्खियों में छा गईं।
उन्होंने टीम इंडिया के लिए ममतामयी अंदाज में अपना प्रेम-भाव दिखाकर कप्तान कोहली और रोहित शर्मा का भी ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। मैच में जीत हासिल करने के बाद कोहली और रोहित ने केवल चारूलता जी से मुलाकात की बल्कि उनसे आशीर्वाद भी लिया। उनकी इस तस्वीर पर अब अनुष्का शर्मा की प्रतिक्रिया भी आई है।
अनुष्का ने फोटो पर दिया 'हार्ट सिंबल'
मैच के बाद कप्तान कोहली और उप-कप्तान रोहित शर्मा 87 साल की चारूलता पटेल से मिलने पहुंचे। विराट कोहली ने उनसे मुलाकात की कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर भी शेयर की। विराट के इस अंदाज पर कोहली के फैंस गदगद थे, तो साथ ही हर कोई कोहली के इस व्यवहार की तारीफ कर रहा था। विराट के फैंस ही नहीं बल्कि उनकी पत्नी अनुष्का को भी ये तस्वीर बहुत प्यारी लगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें