Latest News

सोमवार, 12 अगस्त 2019

10 साल बाद बेटे को देखकर हुई माँ की आँखे नम।#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से अभिषेक जायसवाल की रिपोर्ट)12/08/19 दस साल बाद एक बेटा अपनी मां से मिलने हजार किलोमीटर दूर से आया. आगरा (Agra) फोर्ट स्टेशन पर तेज कदमों से आगे बढ़ते बेटे को मां शांताबेन की ममता पुकार रही थी. स्टेशन पर पहले से आगरा पुलिस (Agra Police) बेटे का इंतजार कर रही थी. आगरा पुलिस ने गुजरात से आए महेंद्र कुमार का वेलकम किया और फिर पुलिस आधे घंटे में बेटे को लेकर शमसाबाद थाने पहुंची. थाना परिसर में महिला कांस्टेबल के साथ मानसिक रूप से कुछ कमजोर मां इस बात से बेखबर थी कि उसका लाल उसे लेने आ रहा है. थानाध्यक्ष के ऑफिस में महिला कांस्टेबल जब शांता बेन को लेकर पहुंची तो बेटा महेंद्र उनसे लिपटकर रो पड़ा. यह खुशी के आंसू थे. यह प्रशंसनीय कार्य आगरा पुलिस ने किया था. मां-बेटे का बरसों बाद मिलन देख सबकी आंखों में आंसू आ गए....

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision