Latest News

सोमवार, 12 अगस्त 2019

यूपी बीजेपीके अध्यक्ष ने कहा जम्मू-कश्मीर में 70 साल से लगा कलंक हुआ खत्म।#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज)12/08/19 यूपी बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा है कि पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने कश्मीर में पिछले 70 सालों के कलंक को खत्म किया है. उनके मुताबिक इस कदम से जम्मू-कश्मीर प्रगति के मार्ग पर आगे बढ़ेगा. यह बात उन्होंने मुजफ्फरनगर में एक कार्यक्रम के दौरान कहीं.

हालांकि स्वतंत्र देव सिंह (Swatantra Dev Singh) कार्यक्रम के दौरान घायल भी हो गए. जानकारी के मुताबिक, प्रदेश अध्यक्ष की हाथ की अंगुली में फ्रैक्चर है. उन्हें इलाज के लिए शहर के निजी हॉस्पिटल लाया गया है. जहां हड्डी रोग विशेषज्ञ उनका इलाज कर रहे हैं. डॉक्टर के मुताबिक अंगुली में गंभीर चोट आई है. इसलिए उनके अंगुली का ऑपरेशन किया जा रहा है. सिविल लाइन स्थित वर्धमान हॉस्पिटल के बाहर भाजपा नेताओं की भीड़ जमा हो गई है...

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision