Latest News

मंगलवार, 20 अगस्त 2019

देश भर मे 23-24 अगस्त को जन्माष्टमी का त्योहार,हरियाणा सरकार ने छुट्टी को लेकर जारी की सूचना।#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज़ से आकाश सविता की रिपोर्ट) 20 अगस्त 2019 हरियाणा सरकार ने अपने सभी कार्यालयों, बोर्डों व निगमों, शैक्षणिक तथा अन्य संस्थानों में कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर 23 अगस्त, 2019 को राजपत्रित अवकाश घोषित किया है। इसके लिए मुख्य सचिव कार्यालय की ओर से एक अधिसूचना जारी की गई है। जिसमें कहा गया है कि पहले यह छुट्टी 24 अगस्त, 2019 को था। लेकिन इसे 23 अगस्त कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि यह अवकाश परक्राम्य लिखित अधिनियम,1881 की धारा 25 के तहत होगा।

दरअसल कुछ राज्यों में जन्माष्टमी 24 अगस्त की जगह 23 अगस्त को ही मनाया जाएगा। जबकि कई जगहों पर 24 अगस्त को ही मनाने की तैयारी चल रही है। लेकिन हरियाणा सरकार ने जन्माष्टमी को देखते को 23 अगस्त को आधिकारिक छुट्टी का ऐलान किया है। जिसके बाद अब राज्य के सभी सरकारी कर्मचारियों की 23 अगस्त को छुट्टी रहेगी। लोगों में इस बाक कृष्ण जन्‍माष्‍टमी की तारीख को लेकर काफी असमंजस है। कुछ लोग बोल रहे हैं कि जन्माष्टमी 23 अगस्त को मनाई जाए या फिर 24 अगस्त को।

लेकिन मान्यता है कि भगवान श्रीकृष्ण का जन्म भाद्रपद यानी की भादो माह की कृष्ण पक्ष की अष्टमी को रोहिणी नक्षत्र में हुआ था। ऐसे में अगर अष्टमी तिथि के हिसाब से देखें तो 23 अगस्त को जन्माष्टमी होनी चाहिए। लेकिन रोहिणी नक्षत्र को माने तो फिर 24 अगस्त को होनी चाहिए। इसी को देखते हुए हरियाणा सरकार ने 23 अगस्त को जन्माष्टमी मनाने का फैसला किया है। इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने 23 अगस्त को सरकारी अवकाश का ऐलान किया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision