Latest News

मंगलवार, 20 अगस्त 2019

भीम नगर कच्ची बस्ती मे मलेरिया की रोक थाम के लिए विभाग द्वारा किया गया दवा का छिड़काव।#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज़ से आकाश सविता की रिपोर्ट) 20 अगस्त 2019 मलेरिया से से भीम नगर के लोग परेशान मलेरिया विभाग ने संज्ञान लेकर तुरंत कराया दवा का छिड़काव और कहां जल्द मलेरिया से छुटकारा मिलेगा
इन दिनो बारिश के कारण जगह जगह गंदगी फैल रहीं है जो कि बीमारियो का घर बनता जा रहा है बारिश व गंदगी के कारण मलेरिया बहुत तेजी से फैल रहा है जिसके कारण भीम नगर कच्ची बस्ती में किया गया मलेरिया की रोकथाम करने के लिए दवा का छिड़काव वार्ड 55 गुजैनी में मलेरिया विभाग द्वारा कीटनाशक दवा का छिड़काव सघन रूप से किया गया मलेरिया विभाग के द्वारा भीम नगर कच्ची बस्ती मलिन बस्ती और गुजैनी के सभी ब्लाकों में मलेरिया की रोकथाम के लिए दवा का छिड़काव विशेष दस्ता के द्वारा किया गया गुजैनी मलेरिया विभाग की इंचार्ज सीमा गौतम और उनकी टीम लीडर सर्वेश कुमार के द्वारा कीटनाशक दवा का छिड़काव सघन रूप से कराया गया, उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम लगातार हो रहा है और आगे भी होता रहेगा टीम के साथ मौजूद रहे सर्वेश कुमार, गोपाल, अनिल, विजय, भूप नारायण, देशराज, आजाद, राजेश, जगदीश, लाल जी आदि लोगों की टीम मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision