Latest News

सोमवार, 19 अगस्त 2019

सहारनपुर में पत्रकार के साथ हुई घटना को लेकर जिला के पत्रकारों ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा।#Public Statement


(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट)19/08/19 उरई (जालौन) सहारनपुर में प्रतिष्ठित दैनिक पेपर के पत्रकार एवं उनके भाई की गोली मारकर हत्या करनेवालों को शीघ्र गिरफ्तार कर उनके परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग के साथ सरकार से पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर जिला के पत्रकारों ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया।
   मालूम हो कि गत दिनों सहारनपुर में दैनिक जागरण के पत्रकार एवं उनके भाई की कुछ लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। जिला के पत्रकारों ने आज मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन पुलिस अधीक्षक को दिया।
   ज्ञापन में जिला के पत्रकारों ने उत्तर प्रदेश सरकार से मांग की है कि मृतक पत्रकार के हत्यारों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाए तथा मृतक पत्रकार के परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान की जाए। इसके साथ ही प्रदेश के सभी जिलाधिकारी/ पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर पत्रकारों की सुरक्षा के लिए निर्देशित किया जाए।
   ज्ञापन देने वाले पत्रकारों मे कुलदीप गोस्वामी, अजय श्रीवास्तव, आशीष शिवहरे, अलीम सिद्दीकी, विष्णु चंसौलिया, प्रदीप कुमार, शिव कुमार, रामशंकर, राम आसरे त्रिवेदी, प्रदीप त्रिपाठी, कुलदीप मिश्रा, के के दुवे सहित दर्जनों पत्रकार उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision