Latest News

सोमवार, 19 अगस्त 2019

उपजिलाधिकारी ने उप सम्भागीय कृषि प्रसार व बीज भंडार का किया निरीक्षण।#Public Statement



विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट उरई ( जालौन ) उपजिलाधिकारी भैरपाल सिंह ने सोमवार को उपसम्भागीय कृषि प्रसार कार्यालय व राजकीय कृषि बीज भण्डार महेवा कालपी का निरीक्षण किया ! जिसमे कर्मचारी अनुपस्थिति पाये गये तथा मौजूद कर्मियों द्वारा सही जवाब न दिये जाने की शिकायत जिलाधिकारी को प्रेषित की है।

उपजिलाधिकारी भैरपाल सिंह सोमवार को दोपहर डेढ बजे उप सम्भागीय कृषि प्रसार कार्यालय कालपी पंहुचे तथा निरीक्षण किया तो सुरेन्द्र प्रसाद विषय वस्तु विशेषज्ञ व बृजेश कश्यप व हरीप्रसाद पाल चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी अनुपस्थिति पाये गये !

इसके बाद राजकीय कृषि बीज भण्डार महेवा स्थान कालपी का निरीक्षण  किया तो अखिलेश प्रनामी तकनीकी सहायक व चन्दगीराम कामदार मौजूद मिले तथा गोदाम को देखा तो उसमे 70 कु.मूंग,3.40 कु.उर्द व 17.50 कु.ढेंचा का बीज व 275 कु.जिंक  उपलब्ध पाया गया तथा उपस्थित कर्मियों से अनेक जानकारिया पूंछी तो वह उचित जवाब नही दे पाये !  उपजिलाधिकारी ने अनुपस्थित पाये गये कर्मियों की शिकायत जिलाधिकारी को प्रेषित की है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision