(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से आकाश सविता की रिपोर्ट)05/08/19भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भले ही वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी20 में ज्यादा रन न बनाए हो लेकिन उन्होंने सुरेश रैना को एक मामले में पीछे छोड़ दिया है। विराट कोहली अब टी20 फॉर्मेट में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। कोहली ने दूसरे टी20 में सिर्फ 28 रन ही बनाए। लेकिन भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में वो सबसे ऊपर पहुंच गए।
सुरेश रैना के इससे पहले कुल 8392 रन थे तो वहीं कोहली ने अब उन्हें पछाड़कर अपने नाम कुल 8416 रन कर लिए हैं। भारत के कप्तान रोहित शर्मा 8291 रनों के साथ तीसरे नंबर पर हैं और शिखर धवन 6953 रन के साथ चौथे नंबर पर है।
30 साल के इस कप्तान ने के नाम टी20 में सबसे ज्यादा अर्धशतक भी है। इसके बाद विराट का नाम है जिनके नाम 21 अर्धशतक है। हालांकि कोहली ने ये कारनामा मात्र 62 इनिंग्स में किया है तो वहीं रोहित ने ये कारनामा 86 इनिंग्स में किया है। कल के मैच में रोहित का विकेट शेल्डन कोट्रेल ने उन्हें बोल्ड कर लिया। उन्होंने 23 गेंदों में 28 रनों की पारी खेली।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें