Latest News

सोमवार, 5 अगस्त 2019

बॉलीवुड सेलेब्‍स ने केंद्र के फैसले का किया स्‍वागत, कहा- पीएम मोदी को सलाम।#Public Statement


 (पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज़ से अभिषेक जयसवाल की रिपोर्ट) 05/08/19 मोदी सरकार ने ऐतिहासिक फैसला लिया है। सोमवार को राज्यसभा को संबोधित करते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि अनुच्छेद 370 अब जम्मू-कश्मीर में लागू नहीं होगा जो राज्य को विशेष दर्जा प्रदान करता है।

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के केंद्र के फैसले का बॉलीवुड सेलेब्‍स ने स्वागत किया। सोशल मीडिया पर इस ऐतिहासिक फैसले को लेकर कंगना रनौत, दीया मिर्जा, पूजा बेदी, जायरा वसीम, अनुपम खेर, रवीना टंडन, संजय सूरी, डायरेक्‍टर ओनिर और युवा लेखक चेतन भगत ने प्रतिक्रिया दी है।

कंगना ने ट्वीट किया,' देश को आतंकवाद से मुक्‍त कराने के लिए धारा 370 का हटना एक ऐतिहासिक कदम है। लंबे समय से मैं इसपर जोर देती रही हूं। मुझे पता था कि अगर कोई इस असंभव काम को संभव कर सकता है तो वह मोदी ही हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision