Latest News

मंगलवार, 6 अगस्त 2019

पारिवारिक तंगी में आकर युवक ने किया आत्मदाह।


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज)06/08/19 पत्नी से झगड़े के बाद युवक ने बीच सड़क लगाई खुद को आग, मौत।
सगंम नगरी प्रयागराज में मंगलवार को एक युवक के आत्मदाह करने का लाइव वीडियो सामने आया है. कर्नलगंज थाना क्षेत्र के कटरा बाजार में युवक ने अपनी ही बाइक से पेट्रोल निकालकर खुद के उपर डाल लिया और आग लगा ली. देखते ही देखते युवक तेज लपटों के साथ जलने लगा. सरेबाजार युवक के धू-धू कर जलने से हड़कंप मच गया और लोगों में चीख पुकार मच गई. जिसके बाद मौके पर मौजूद लोगों में से एक व्यक्ति आगे आया और उसने जल रहे युवक पर कंबल डालकर उसे बचाने का भी प्रयास किया.

इलाज के दौरान मौत

80 फीसदी से ज्यादा बर्न युवक को इलाज के लिए तत्काल एसआरएन हास्पिटल में भर्ती कराया गया. जहां पर इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया. युवक के आत्मदाह करने का वीडियो मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने मोबाइल के कैमरे से बना लिया था, जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आत्मदाह करने वाला युवक 35 वर्षीय संदीप गुप्ता बताया जा रहा है और वह गवर्नमेंट प्रेस में काम करता था....

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision