Latest News

मंगलवार, 6 अगस्त 2019

PM मोदी की वजह से बदली किस्‍मत, अब पूरे देश के लिए बनेगा 'आइडियल।#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज)06/08/19 कमाल कर दिया और नाले का पानी पीने लायक बना दिया. जी हां, ये सच है, लेकिन आप शायद सोच में पड़ गए होंगे कि नाले के पानी को कैसे पीने के पानी में तब्दील किया जा सकता है, लेकिन मेरठ के एक युवा शोधार्थी संदीप वर्मा ने नाले के पानी से साफ पीने का पानी तैयार कर सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपना आदर्श और मॉटिवेटर मानने वाले इस रिसर्च एसोसिएट का ये प्रोजेक्ट स्टार्ट अप इंडिया में भी शामिल हो गया है.

मेरठ के युवा शोधार्थी संदीप ने किया अऩोखा कारनामा

सफाई योजना में सीवरेज सबसे बड़ी समस्या है, जिसके निराकरण के लिए मेरठ के युवा वैज्ञानिक ने बड़ी उम्मीद जगाई है. सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट नालों के पानी को सिर्फ सिंचाई योग्य ही बना पाते हैं, लेकिन मेरठ की एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी में रिसर्च एसोसिएट संदीप ने विशेष तकनीक से नाले के पानी को पेयजल में तब्दील कर दिया है. यही नहीं, छोटी टरबाइन से बिजली भी बना दी. स्टार्ट अप इंडिया में शामिल इस प्रोजेक्ट को आइआइटी मुंबई ने भी सराहा है. जबकि संदीप का कहना है कि इस यंत्र से वो 20 मिनट में 100 लीटर पेयजल उपलब्ध कराते हैं....

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision