Latest News

रविवार, 4 अगस्त 2019

चौबेपुर में हुआ दोहरे हत्याकांड का खुलासा, पुलिस को मिली बड़ी सफलता। #Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से मोहम्मद जुनैद की रिपोर्ट)04/08/19 कानपुर नगर स्थित चौबेपुर में हुआ दोहरे हत्याकांड का खुलासा, पुलिस को मिली बड़ी सफलता। चौबेपुर गांव के खोजकीपुर में तकरीबन 1 माह पूर्व रात्रि में  मेड़ के किनारे दोनों रोडों की तरह मृतक वीरेंद्र पुत्र मेवालाल कोरी तथा मृतक राजू कुरील पुत्र स्वर्गीय अयोध्या प्रसाद निवासी गढ़ ग्राम गबडहा थाना चौबेपुर  मे धारदार हथियार से बेरहमी से गले,सिर,हाथ, पैर ,में मारकर हत्या कर दी गई थी।जिनका खेतों में पड़ा शव पाया गया था जिसके चलते इस हत्याकांड से ग्रामीण जनों में अत्यंत आक्रोश व्याप्त तथा संवेदनशीलता बढ़ गई थी।

 पुलिस के कथित प्रयास व सूत्रों से पता चला कि मृतक वीरेंद्र स्वर्गीय राजकिशोर गुप्ता कि करीब 12 बीघा जमीन बटाई पर लेकर 10 से 12 वर्षों से जोतता-बोता चला आ रहा है तथा उसी राजकिशोर गुप्ता की जमीन जिसकी देखभाल वर्तमान में राजकिशोर गुप्ता के लड़के कल्लू गुप्ता कर रहे हैं और राहुल राठौर ने कई बार मृतक वीरेंद्र को उनके घर वालों को धमकी दी थी कि तुम कल्लू गुप्ता की खेती छोड़ दो खेती मै करूंगा जिस पर मृतक वीरेंद्र ने कहा था की मैं कल्लू गुप्ता के बाप के जमाने से उनकी खेती करता चला आ रहा हूं मैं नहीं छोडूंगा और मृतक विरेंद्र का दोस्त गांव गबडहा का राजू कुरील (मृतक) विनीत ने इस वर्ष कल्लू गुप्ता से 2.5 बीघा जमीन बटाई पर मृतक राजू कुरील को दिलवा दी थी 

जिसमें मृतक राजू कुरील ने मक्का की फसल को बो रखी हैं मृतक विनीत ने भी मक्का की फसल बो रखी है दोनों मृतक उपयुक्त फसल की रखवाली करने जाते थे राहुल राठौर चाहता था कि मृतक खेत छोड़ दें तो मैं कल्लू गुप्ता से ले लूंगा किंतु मृतक विनीत उर्फ वीरेंद्र खेत छोड़ना नहीं चाहता था इसी बात को लेकर अभियुक्त गण द्वारा मशवरा करके एक राय होकर और योजना में साथ घटनास्थल के पास बनी मजार व ट्यूबवेल पर एकत्रित जहां पर पहले से मौजूद मृतक वीरेंद्र वाह राजू कुरील पर अपने अपने हाथों में पकड़े तव्वल, फरसा ,कुल्हाड़ी, बांका, तलवार, और डंडा से दोनों मृतकों के शरीर पर ताबड़तोड़ प्रहार कर हत्या किया।और गुनाह मंजूर किया है 

जिन पर थाना चौबेपुर में मु0अ0 संख्या 193/19 धारा 302 भादवि का  अभियोग वादी श्री मेवालाल कोरी पुत्र स्व0 मैकू लाल नि0 गबडाहा में पंजीकृत किया गया है। इस घटना की गुत्थी को समझाने में श्रीमान आईजी महोदय एसएसपी महोदय के कुशल निर्देशन में जनपदीय स्वाट टीम सर्विलांस टीम मय पुलिस बल थानाध्यक्ष शिवराजपुर,बिठूर, चौबेपुर में पुलिस बल की टीमें गठित कर इस घटना को सफल बनाने हेतु विधिक प्रक्रिया व अथक प्रयास के बाद सफलता प्राप्त की व घटना के अनावरण पर एसएसपी महोदय द्वारा पुलिस टीमों को नगद पुरस्कार से पुरस्कृत जाने की घोषणा की है इस प्रकार किसानों की हुई नृशंस दोहरे हत्याकांड का  सफल अनावरण किया गया है जिससे जनता में हर्ष एवं सुरक्षा की भावना उत्पन्न हुई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision