(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट)04/08/19 उरई (जालौन)पुलिस कप्तान डॉ0 सतीश कुमार के निर्दशानुसार जिले में चालये जा रहे अपराधियो की धरपकड़ अभियान के अंतर्गत जनपद के डकोर थाना पुलिस को ,10 हजार के ईनामी को पकड़ने मे सफलता मिली है।
प्रेस वार्ता में अपर पुलिस अधीक्षक डा. अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि डकोर थाना निरीक्षक बी एल यादव को मुखिबर की सूचना मिली एक ईनामी बदमाश मोहम्दाबाद बंधौली रोड के पास घूम रहा है।
सूचना पर डकोर एस एच ओ अपने हमराही सिपाही तिरलोकी नाथ त्रिपाठी के साथ मौके पर पहुचे और ईनामी बदमाश लोकेंद्र पुत्र आशाराम निवासी ईगुई थाना सिरसा कलार को धर दबोचा।पकड़ा गया अपराधी गैंगस्टर का आरोपी था जिस पर पुलिस अधीक्षक ने दस हजार का ईनाम घोषित किया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें