Latest News

रविवार, 11 अगस्त 2019

मुख्य कार्यपालक अधिकारी के जिला आगमन पर पुलिस द्वारा सलामी दी एवं वृक्षारोपण कर बैठक की।#Public Statement

(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट)11/08/19 उरई मुख्य कार्यपालक अधिकारी यूपीडा के जिला आगमन पर पुलिस द्वारा सलामी दी गई।

 यूपीडा अधिकारी ने वृक्षारोपण कर अधिकारियों के साथ बैठक कर मंत्रणा की। उरई (जालौन) उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्य कार्यपालक,यूपीडा अधिकारी के जनपद आगमन पर पुलिस लाइन में पुलिस द्वारा सलामी दी गई। अधिकारी ने बाद वृक्षारोपण करने के बाद कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक कर बुन्देलखण्ड ऐक्सप्रेस वे के विषय में जानकारी प्राप्त की।

आज प्रातः उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्य कार्यपालक अधिकारी यूपीडा अवनीश अवस्थी के जनपद आगमन पर पुलिस लाइन में पुलिस द्वारा गार्ड ऑफ आनर दिया गया। कार्यपालक अधिकारी ने तत्पश्चात पुलिस कलेक्ट्रेट परिसर में वृक्षारोपण किया।

इसके पश्चात मुख्य कार्यपालक अधिकारी अवनीश अवस्थी ने कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक कर बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस वे संबंधित जानकारी प्राप्त कर अधिकारियों को उचित दिशानिर्देश जारी किए।
इस अवसर पर जिलाधिकारी डा. मन्नान अख्तर,पुलिस अधीक्षक डा. सतीश कुमार, सीडीओ प्रशांत कुमार श्रीवास्तव, एडीएम प्रमिल कुमार सिंह सहित सभी अधिकारी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision