Latest News

रविवार, 11 अगस्त 2019

कानपुर स्टेशन में चल रहे अवैध वेंडरो का हुआ बड़ा खुलासा।#Public Statement


(विरेन्द्र शर्मा की खास रिपोर्ट)11/08/19 कानपुर जहाँ उत्तर प्रदेश की सरकार बड़े बड़े वादे करती है वही आज कानपुर के रेलवे स्टेशन पर चल रहे अवैध वेंडरो का चल रहा है खुलेआम गोरखधंधा,आज तो हद ही हो गयी 2 घंटे से खुले आम रखा खाना जो कि जनता की मौत का न्योता मिल रहा है।

वही इस्पेक्टर जीआरपी ने बताया ये मेरा काम नही है हमारा काम शिर्फ़  स्टेशन पर लूट हो या कोई मड़र हो वो देखना मेरा काम है इन्ही कार्य शैली की वजह से स्टेशन पे जहरखुरानियो के हौसले दिन पे दिन अपनी ऊँचाईयो को छूते नजर आ रहे हैं।

यही कारण है कि रेलवे स्टेशन  प्रशासन की मिलीभगत से चलता आ रहा है अवैध वेंडरो का का कार्य वेंडर तो प्रशासन को अपनी जेब मे रखकर घूमते हैं  प्रशासन की लापरवाही इतनी है कि कोई भी स्टेशन  में जाकर कभी भी कुछ भी कर सकता हैं !

वही  आज आई जी  साहब के आने की खुशी इतनी है कि स्टेशन की सुरक्षित व्यवस्था की देखरेख में लगे हैं और आम जनता की कोई फिकर भी नही है  वही पर खड़े टी आई का भी कोई रुख खाश देखने को नही मिला 2 लोग बिना टिकट के पकड़े गए लोगो को कुछ देर अपनी कस्टडी में बैठाया और उसके बाद छोड़ दिया गया।इसका मतलब तो साफ नजर आ रहा है की प्रशासन और अलाधकरियो कि सय पे सारा अपराध चल रहा है 

जुड़े रहिये हमारी पब्लिक स्टेटमेंट टीम के साथ और लाइव खबरों के साथ

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision