Latest News

गुरुवार, 8 अगस्त 2019

कर्नाटक में बाढ़ से 7 व महाराष्ट्र में 16 की मौत।#Public Statement



कर्नाटक में पिछले दो दिनों से भारी बारिश जारी है। इसके कारण 15 जिलों में बाढ़ के हालात बन चुके हैं। राज्य के कई हिस्सों में बुधवार को भी भयंकर बाढ़ की स्थिति बनी रही, जिसकी वजह से लगभग 26,000 लोगों को उनके घरों से निकाला गया और पिछले तीन दिनों में बारिश से संबंधित घटनाओं में 7 लोगों की मौत हो चुकी है। महाराष्ट्र और कर्नाटक के विभिन्न बांधो से भारी मात्रा में पानी छोड़े जाने के कारण राज्य में बाढ़ की स्थिति औ गंभीर हो गई है।


राज्य में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण सड़क और रेल संपर्क प्रभावित हुआ है। सूत्रों ने बताया कि बेलागावी और उत्तर कन्नड़ जिलों में दो-दो लोगों की जान गई है और शिवमोगा में एक व्यक्ति की मौत हुई है। इससे अब तक बारिश संबंधी घटनाओं में मरने वालों की संख्या पांच हो गई है। अग्निशमन और आपातकालीन, राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ), राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और सेना के कर्मियों सहित बचाव दल बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से लोगों को निकालने में लगे हुए हैं।

आधिकारिक बयान में कहा गया, बचाव दलों ने बुधवार को 25,794 लोगों को निकाला। बाढ़ की स्थिति नियंत्रण में है। उत्तरी कर्नाटक के कई इलाकों के राष्ट्रीय और राज्य मार्ग बाढ़ में डूब गए हैं। स्कूल और कॉलेजों में छुटि्टयां घोषित कर दी गई हैं। यहां के बाढ़ प्रभावित इलाकों से भारतीय नौसेना के जवान 500 से अधिक लोगों को सुरक्षित जगहों पर ले गए। महाराष्ट्र और कर्नाटक में बाढ़ राहत कार्यों के लिए सेना ने 1 हजार सैन्य अधिकारियों को तैनात किया है।

इसी तहर महाराष्ट्र के कई हिस्‍सों में भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है, जिससे लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। भारी बारिश और बाढ़ से जुड़ी विभिन्‍न घटनाओं में महाराष्‍ट्र के पुणे, कोल्‍हापुर और सांगली जिलों में पिछले सात दिनों में 16 लोगों की मौत हो गई है, जबकि एक लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित स्‍थानों पर पहुंचाया गया है। एनडीआरएफ की 22 टीम राहत एवं बचाव कार्यों में जुटी हुई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision