Latest News

गुरुवार, 8 अगस्त 2019

केस की सुनवाई पांच जजों की संवैधानिक पीठ निरंतर चल रही कार्यवाही।#Public Statement



(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज)08/08/19 अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट में रोजाना सुनवाई हो रही है। बुधवार को दूसरे दिन इस मसले पर कोर्ट में सुनवाई हुई, इस दौरान राम लला विराजमान के वकील के परसरन और निर्मोही अखाड़ा के वकील सुशील जैन ने कोर्ट में अपनी दलील पेश की।

परसरन ने सुनवाई के दौरान राम लला के अयोध्या में एक खास जगह पर जन्म लेने को लेकर ऐतिहासिक तथ्यों को पेश किया। सुनवाई के दौरान राम लला विराजमान की ओर से कहा गया है कि भगवान राम के अयोध्या में जन्म को लेकर लोगों में कभी नहीं डिगने वाला अटूट विश्वास ही इस बात का सबूत है कि राम लला का जन्म इसी स्थान पर हुआ था।

इस केस की सुनवाई पांच जजों की संवैधानिक पीठ कर रही है, जिसके अध्यक्ष चीफ जस्टिस रंजन गोगोई हैं। कोर्ट में के परसरन ने कहा कि राम जन्मभूमि अपने आप में तमाम हिदुओं के लिए ईश्वर की प्रार्थना का स्थल बन गई है। उन्होंने कोर्ट से कहा कि आखिर कैसे सैकड़ों वर्ष के बाद भगवान राम के जन्म स्थल के सबूत मौजूद रहेंगे।

सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने निर्मोही अखाड़े से रामजन्मभूमि पर कब्जे के संबंध में सबूत मांगे हैं। कोर्ट ने अखाड़े से पूछा कि क्या कोई मौखिक, या कागजी सबूत या रेवेन्यू रिकॉर्ड है? इसके जवाब में निर्मोही अखाड़ा ने कहा कि 1982 में एक डकैती हुई थी जिसमें कागजात गायब हो गए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision