(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज)05/08/19 जम्मू कश्मीर को केंद्र शासित परदेश घोषित करने, अनुच्छेद 370 व 35ए हटाने के बाद काशी से लेकर पूरे प्रदेश में मोदी सरकार के इस निर्णय के बाद जश्न का माहौल है. वहीं पश्चिमी यूपी में लोगों ने ढोल नगाड़ों के साथ जश्न मनाया और अनुच्छेद 370 हटाने की सराहना की. इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में आम लोगो ने एक दुसरे को मिठाई खिला कर खुशी व्यक्त की. इस मौके पर लोगों ने इसका सारा श्रेय मोदी सरकार को दिया.
यूपी के सहारनपुर में लोग हाथों में तिरंगा लेकर शहर के घंटाघर चौक पर पहुंचे, जहां ढोल नगाड़ों के साथ जश्न मनाया गया. इसी तरह मुजफ्फरनगर में भी शिव चौक पर आकर लोगों ने एकत्र होकर मिठाई बांटकर खुशी मनाई. इस दौरान लोगों ने अबीर गुलाल उड़ाया और आतिशबाजी भी की. उधर मेरठ के बच्चा पार्क पर लोग एकत्र हुए और जश्न मनाया. वहीं बागपत के बीजेपी सांसद डॉ सत्यपाल सिंह ने कहा कि कश्मीर पर जो संकल्प लिया था, जो सपना देखा था आज उसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरा करके दिखाया है...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें