Latest News

शनिवार, 10 अगस्त 2019

किसानो की समस्याओं को लेकर तहसील प्रांगण में दिया धरना प्रदर्शन।#Public Statement


(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट)10/08/19 भारतीय किसान संघ ने किसानो की समस्याओं को लेकर तहसील प्रांगण में दिया धरना व किया प्रदर्शन।

उरई( जालौन ) भारतीय किसान संघ के किसानों ने प्रान्त अध्यक्ष साहव सिंह की मौजूदगी व जिलाध्यक्ष अरुण कुमार सक्सेना की अध्यक्षता मे किसानों की समस्याओं को लेकर शुक्रवार को तहसील प्रांगण में धरना,   प्रदर्शन किया ! तथा आठ सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी को सम्बोधित उपजिलाधिकारी को देकर समस्याओं के समाधान की मॉग की है ! संचालन सेवेन्द्र शुक्ला ने किया*!

  प्रान्त अध्यक्ष साहब की उपस्थित में जिलाध्यक्ष अरुण कुमार सक्सेना की अगुवाई में भारतीय किसान संघ के किसानों ने अपनी मॉग जनपद में किसान सम्मान निधि अभी तक किसानों के खाते मे न पंहुचने तथा रजिस्ट्रेशन के लिए केन्द्र की संख्या बढाये जाने तथा अन्ना जानवरों की समुचित व्यवस्था किये जाने तथा गॉवों में गौशाला बनाये जाने व अन्ना जानवरों से फसल को बचाने के लिए किसानों को 90 ℅अनुदान पर तार फेन्सिंग,के लिए धन दिया जाये ! 

बैकों से किसानों के क्रेडिड कार्ड बने थे उन  खातों को एनपीए खाते मे बदल दिया जाये ! इलाहाबाद बैंक द्वारा किसानों के बगैर जानकारी के किसान कार्ड खातों को टर्म लोन मे बदल दिये जिसकी जांच की जाये तथा विद्युत लाइने दरस्त करायी जाये तथा नहरों का संचालन शीघ्र कराया जाये ! तथा किसानों के निजी नलकूप कनेक्सन के लिए विभाग कलस्टर बना कर 11 के वीए की लाइन विभाग अविलम्ब बनाये जाने सहित आठ सूत्रीय   ज्ञापन जिलाधिकारी को सम्बोधित उपजिलाधिकारी भैरपाल सिंह को सौपा तथा समस्याओं के निदान की मॉग की है*!

ज्ञापन देने में प्रान्त अध्यक्ष व जिलाध्यक्ष के अलावा सेवेन्द्र शुक्ला,प्रेमनरायन तिवारी,ज्ञान सिंह,वलवीर सिंह,गोविन्द सिंह ,  शम्भु सिंह सहित भारी संख्या में किसान मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision